कजाकिस्तान में हरियाणा की धूम, कुश्ती में भारत को दिलाए 14 मेडल

कजाकिस्तान में चल रहे एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने 14 मेडल जीता है. भारत को मेडल दिलाने वाले सभी खिलाडी हरियाणा से ही है. इस प्रतियोगिता में देश के अन्य हिस्सों से भी खिलाड़ीयों ने भाग लिया था लेकिन पदक सिर्फ हरियाणा के पहलवानों का नसीब रहा.

इस प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन शैली में सोनीपत के सुनील मलिक,नीरज छिक्करा और रुपन ने मेडल जीते, वहीं अन्य लोगों में अमन सहरावत, अंतिम पंघाल, निशा, प्रिया, अंशु, सोनम, विकास, दीपक, मनीषा, रीतिका, अनिरुद्ध कुमार शामिल रहें जिन्होंने पदक जीता.

इस प्रतियोगिता में हरियाणा के सोनीपत के पांच, झज्जर के दो, हिसार के दो, रोहतक के तीन और जींद के दो पहलवानों ने पदक जीते. भारत ने इस प्रतियोगिता में एक गोल्ड मेडल जीता जो अमन सहरावत को मिला वहीं भारत ने तीन सिल्वर और दस ब्रांज मेडल जीते.