Haryana Schools Reopen : हरियाणा में आज से खुले कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल, सहमति पत्र समेत इन बातों का रखें ध्यान

Haryana Schools Reopen

हरियाणा में आज से कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए है। ऐसे में पहली डोज लगवा चुके विद्यार्थियों को ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा। विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र साथ लाना होगा।

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने की पूरी तैयारी की है। कमरों का सैनिटाइजेशन करवाया गया है। बच्चे अलग-अलग द्वार से स्कूलों में आएंगे-जाएंगे। जिन शिक्षकों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है उन्हें जल्द टीका लगवाने को कहा है।

वहीं, कक्षा दसवीं से बारहवीं तक की क्लासेस को ऑफलाइन संचालित किया जाएगा जबकि इससे पहले की क्लासेस पुराने तरीके से यानी ऑनलाइन ही करायी जाएंगी। स्कूल जरूर खोले जा रहे हैं लेकिन इस दौरान कुछ नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।

इन गाइडलाइंस का रखें ध्यान…