हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेश में स्कूल खुलने के संकेत दिए हैं, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अगर प्रदेश में परिस्थितियां ठीक रही तो 33 प्रतिशत हाजिरी के साथ फरवरी में स्कूल खोले जा सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश में बुधवार को 8 हजार 847 नए मामले सामने आए हैं, जबकि मंगलवार को प्रदेश में 8 हजार 388 मामले सामने आए थे। वहीं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का ये कहना कि अगर परिस्थितियां ठीक रही तो खोले जा सकते हैं स्कूल, कई तरह के सवाल खड़े करता है। क्योंकि अगर प्रदेश में स्कूल खोले जाएंगे तो कहीं ना कहीं कोरोना मामलों में भी वृद्धि हो सकती है।
अगर वैक्सीन नहीं तो स्कूल में “No Entry”
वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हालंहि में स्कूलों के अंदर उन बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी है जिन्होनें अभी तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है।
“5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षा लागू”

वहीं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा लागू कर दी है। वहीं 26 जनवरी तक हरियाणा में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें…
Gurugram Hadsa : कंस्ट्रक्शन के दौरान मिट्टी धंसने से हुआ बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौके पर मौत…
Corona Update In India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले, 491 लोगों की मौत…