Haryana School: हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण 26 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा…

School

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शिक्षा मंत्री कवंर पालर ने ट्वीट कर सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।

हरियाणा शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और लिखा कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मध्यनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सरकार की ओर से राज्य के स्कूलों तथा कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा, जिसमे आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर स्कूल और कॉलेज आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बता दें गुरुवार को हरियाणा में पाबंदियां लगाई गई थी जिसके अंतर्गत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीज़ो पर पाबंदी रही, वहीं राज्य में मार्केट शाम 6 बजे तक खुलें, जिनमें दूध और मेडिकल शॉप पर किसी तरह की पांबदी नहीं रही, इसी के साथ प्रदेश में सभी सिनेमा हॉल, मॉल,स्वीमिंग पूल, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क रहें, और सभी सरकारी कार्यलय बार एंड रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलें।

इसी के साथ प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 166 केस दर्ज किए गए तो ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं।