हरियाणा: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सीएम ने कहा- मृतक ड्राइवर के परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी नौकरी

हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। बीती रात को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हुई वार्ता के बाद यूनियन ने यह फैसला लिया है। आज सभी बसें रूटों पर रवाना होंगी।

हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान हिम्मत सिंह राणा ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से रात को दूसरे दौर की वार्ता हुई। इसमें महानिदेशक वीरेंद्र दहिया भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि रोडवेज के ड्राइवर जगबीर सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए SIT गठित कर दी गई है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

वहीं पूरे मामले पर सीएम मनोहर लाल ने कहा- सोनीपत में रोडवेज चालक की हत्या बेहद दुखद है, हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवार को सहायता देने के निर्देश दे दिए गए हैं। मृतक ड्राइवर के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।