Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में ठिठुराने लगी सर्दी, जाने कब होगी बारिश

हरियाणा में सुबह के समय धुंध और कोहरा होने लगा है. इसके साथ ही प्रदूषण भी परेशान कर रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा और ठंडी हवाओं के चलने की संभावना भी है. जिसके चलते मौसम में ठंडक का अहसास और अधिक बढ़ सकता है.

Haryana Punjab Weather Today: पंजाब और हरियाणा में दिवाली के बाद ठंड बढ़ने लगी है. इसके साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है. हालांकि अभी इस प्रदूषण से राहत की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार भी दोनों राज्यों में हाल-फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है.

हरियाणा में परिवर्तनशील रहेगा मौसम

हरियाणा में सुबह के समय धुंध और कोहरा होने लगा है. इसके साथ ही प्रदूषण भी परेशान कर रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा और ठंडी हवाओं के चलने की संभावना भी है. जिसके चलते मौसम में ठंडक का अहसास और अधिक बढ़ सकता है.

जिससे अधिकतम तापमान में भी गिरावाट देखने को मिल सकती है. हालांकि बारिश के अभी कोई आसार नहीं है. ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को जरूर फायदा होगा और किसान फसल की सिंचाई कर सकते हैं.

पंजाब में बारिश के आसान नहीं

पंजाब में भी लोगों को ठंडक महसूस होने लगी है. रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि दिन में धूप के कारण इतनी ठंड महसूस नहीं होती है. सुबह के समय हल्की धुंध भी देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.