Haryana-Punjab Weather: राहत के बाद अब शुरू हुई चिलचिलाती गर्मी, Heat Wave को लेकर IMD ने किया अलर्ट

पंजाब-हरियाणा में अब गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है जिस कारण तापमान में इजाफा हो रहा है। पंजाब में तापमान 38 डिग्री तो वहीं, हरियाणा में 40 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

बता दें कि, पंजाब-हरियाणा में अब बारिश का दौर लगभग खत्मी ही हो गया है। तापमान में इजाफे के कारण अभी गर्मी का एहसास होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 12 मई को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिसका असर 14 मई को रहेगा, लेकिन वो कितना असरदार रहेगा उसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।