Haryana-Punjab Weather: आज से गर्मी से मिलेगी राहत, 31 मई तक बारिश की संभावना

गर्मी से झुलस रहे पंजाब-हरियाणा को आज से राहत मिलने वाली है. आज से पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आंधी के साथ बारिश व ओले गिरने के आसार है.

बीते दिनों पंजाब-हरियाणा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था. हरियाणा के जींद के पांडु पिडारा, हिसार के बालसमंद और सिरसा का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं पंजाब की बात करें तो पटियाला में सोमवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के अनुसार 26 और 29 मई को 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे 31 मई तक बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक हरियाणा में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं पंजाब में भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही पंजाब में 24 मई को तेज बारिश की संभावना है.