पंजाब में 5 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जाने हरियाणा के मौसम का हाल

पंजाब में 5 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जाने हरियाणा के मौसम का हाल

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. जिससे पंजाब और हरियाणा में ठंंड बढ़ रही है. पंजाब में तो न्युनतम तापमान 5 डिग्री तक पंहुच गया है. वहीं, हरियाणा में शीतलहर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा में छाए रह सकते हैं बादल

हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. ऐसे में लोगों को ठंड का सामना कर रहा है. हालांकि कुध दिन से सुबह शाम धुंध में थोड़ी कमी आई है. लेकिन इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आज राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, हवा चलने से भी ठंड बढ़ सकती है. 13 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिससे मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

पंजाब में भी बढ़ रही है ठंड

पंजाब की बात करें तो राज्य में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. रात में ठिठुरन महसूस होने लग गई है. तापमान की बात करें तो रविवार को फरीदकोट व फिरोजपुर में न्यूनतम तामान 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो कि पंजाब में सबसे ठंड रहे. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन कोहरा छाने की संभावना है.