हरियाणा में कोहरे का अलर्ट, पंजाब में भी बदलेगा मौसम का मजाज

हरियाणा में कोहरे का अलर्ट, पंजाब में भी बदलेगा मौसम का मजाज

हरियाणा और पंजाब में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अब ठंड के साथ ही लोगों को सुबह और शाम कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है. पहोड़ो में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. इसके साथ ही शीतलहर भी चलने लगी है. तापमान भी लगातार कम हो रहा है.

हरियाणा में येलो अलर्ट जारी

हरियाणा की बात करें तो राज्य में तापमान लगातार कम हो रहा है. वहीं, आज मौसम विभाग ने हरियाणा में कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. हरियाणा में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं, पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है. गुरुवार की बात करें तो को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया.

पंजाब में बारिश के बाद गिरा पारा

पंजाब में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. लोगों को घनी धुंध का भी सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में भी ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई है. घनी धुंध की वजह से दृश्यता और कम हो रही है. कोहरे का कारण ट्रेनें भी प्रभावित है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो 10 दिसंबर के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.