निर्दलीय विधायकों के राजभवन को फिर से भेजे समर्थन वापसी पत्र में नया पेंच !

तीनों निर्दलीय विधायकों को फिर से भेजना पड़ा समर्थन वापसी का पत्र, इस बार किया इस आईडी का इस्तेमाल

बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों की ओर से दोबारा राज्यपाल को लिखे पत्र में एक नया पेंच फस गया है ! तीनों निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन, सोमबीर सांगवान और धर्मपाल गोंदर ने हालांकि अपनी-अपनी ई-मेल आईडी से नए सिरे से पत्र राजभवन और विधानसभा अध्यक्ष को भेजे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि 2 विधायकों के पत्र पर तारीख अंकित नहीं है, जिसके चलते अब एक और पेच फंस सकता है।

बता दें कि सात मई को तीन निर्दलीय विधायकों ने नायब सैनी सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस के साथ आने का एलान किया था। तीनों ने इस संदर्भ में राजभवन को पत्र भेजे थे। हालांकि राजभवन ने समर्थन वापसी के पत्र किसी अन्य ई-मेल आईडी से भेजे जाने के चलते उनको खारिज कर दिया था। कांग्रेस विधायकों की ओर से राज्यपाल को लिखे पत्र में दावा किया गया कि प्रदेश सरकार अल्पमत में है। ऐसे में सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और विधानसभा के चुनाव करवाए जाएं। जजपा और इनेलो ने भी सरकार गिराने के लिए कांग्रेस का साथ देने की बात कही थी और राज्यपाल को पत्र लिखा था।

इस संबंध में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि रणधीर सिंह गोलन व धर्मपाल सिंह गोंदर के पत्र आए हैं। बताते हैं कि इस पत्र पर तारीख नहीं डाली है। इसलिए विधानसभा ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि गोलन ने दावा किया है कि उन्होंने अपने पत्र पर हाथ से बुधवार की तारीख यानी 15 मई लिखी है।