हरियाणा पुलिस की बड़ी पहल, सड़क हादसे में घायल को 48 घंटे तक मिलेगा फ्री इलाज

हरियाणा पुलिस की बड़ी पहल, सड़क हादसे में घायल को 48 घंटे तक मिलेगा फ्री इलाज

हरियाणा में हर साल लगभग 5 हजार लोगों की सड़क हादसों में जान चल जाती है. वहीं, इनमें से बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जिन्हें समय पर इलाज ना मिलने से जान गवानी पड़ती है. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए हरियाणा पुलिस ने एक योजना तैयार की है. ताकि सड़क हादसों का शिकार हुए लोगों की इलाज ना मिलने के कारण जान ना जाए.

48 घंटों तक मिलेगा फ्री इलाज

हरियाणा पुलिस की योजना के अनुसार में सड़क हादसों में घायलों को 48 घंटों तक सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिलेगा. इस दौरान परिजनों की राय ली जाएगी और इसके बाद परिजनों की रजामंदी से दूसरे अस्पतालों में भी रेफर कराया जाएगा. गोल्डन ऑवर्स में घायल का अस्पताल पहुंचना जरूरी है, कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के चलते घायलों को जान जा रही है.

प्रक्रिया को संजया ऐप से किया जाएगा कनेक्ट

वहीं, डीजीपी शत्रुजीत कपूर का कहना है कि पुलिस का प्रयास है कि ‘गोल्डन ऑवर्स’ यानी जिस दौरान घायल को इलाज मिलना जरूरी होता है. उस समय में उसे अस्पताल पहुंचाया जाए. इस संबंध में अस्पतालों की भी उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रेटिंग की जाएगी. इस सारी प्रक्रिया को मोबाइल एप ‘संजया’ से कनेक्ट किया जाएगा.