हरियाणा पंचायत चुनाव के आखरी चरण के लिए मतदान आज

हरियाणा पंचायत चुनाव में आखरी चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है। आज 4 जिलों फरीदाबाद हिसार फतेहाबाद और पलवल में ये मतदान किया जा रहा है। इसका परिणाम भी आज शाम तक घोषित किया जायेगा। इस दौरान 22 लाख 7 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिला वोटर शामिल हैं। इन चारों जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। हिसार जिले में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार, पलवल में 211, 295, फरीदाबाद में 84-84 और फतेहाबाद जिले में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। सवेंदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

कहाँ पर कितनी सीटें?

हिसार में सरपंच के लिए 307 और पंच के लिए 3,849 सीटें हैं वहीं फतेहाबाद में 100 सरंपच और 1,059 पंच, पलवल में 263 सरपंच और 2,770 पंच और फरीदाबाद में 100 सरंपच और 1,059 पंच की सीटें है।