HTET परीक्षा में शादीशुदा महिलाओं को राहत:मंगलसूत्र, बिंदी, सिंदूर पर छूट, हार लटकन नोज पिन पर रोक…

हरियाणा में 3 और 4 दिसंबर को होने वाली HTET की परीक्षा को लेकर नयी गाइडलाइन्स जारी की गयी है।
अब विवाहित महिलाएँ मंगलसूत्र बिंदी सिंदूर लगाकर परीक्षा दे सकेंगी। वहीं सिख परीक्षार्थियों को भी धार्मिक चिन्ह कृपाण आदि ले जाने की अनुमति दी गयी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से इन छूटों के अलावा कई वस्तुओं पर बैन जारी रखा गया है। इनमे अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच जैसे सभी गहने बैन किए गए हैं। इसके अलावा किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लू टूथ, इयरफोन, केलकुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या लिखा हुआ कागज, लिखित चिट लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।