हरियाणा सरकार का किसानों को तोहफा, 14 फसलों पर देगी एमएसपी

हरियाणा सरकार का किसानों को तोहफा, 14 फसलों पर देगी एमएसपी

हरियाणा और पंजाब के किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी और अन्य कई मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन पर है. वहीं, हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच कई दिनों से हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर संघर्ष चल रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा एलान किया है.

करीब साढ़े पांच लाख किसानों का कर्ज माफ

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते वक़्त मुख्यमंत्री खट्टर ने एलान किया कि प्रदेश के 5 लाख 47 हज़ार किसानों का ऋण कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफ कर दिया गया है. सीएम ने कहा कि जो किसान 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 जमा कराते हैं, उनका ब्याज और पेनल्टी माफ कर दिया गया है.

14 फसलों पर मिलेगा एमएसपी

इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि हमने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. 14 फसलों को हम एमएसपी के तहत लेकर आये हैं. सरकार की तरफ से खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया गया. अपने भाषण के दौरान सीएम ने कहा कि मैं किसान हूँ और इसीलिए किसान के दर्द को समझता हूँ.