प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार सख्त, प्रदेश में स्थापित होंगे 6 स्वचालित परीक्षण केंद्र

वायु प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार सख्त हो गई है. सरकार प्रदेश में 6 स्वचालित परीक्षण केंद्र शुरु करने वाली है. यह स्टेशन प्रदुषण को कम करने और परिवहन की स्थिति में सुधार करने में सहायक होंगे.

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोमेटेड टेस्टिंग इक्विपमेंट मैन्युअल टेस्टिंग की तुलना में वाहनों की ज्यादा तेजी से सटीक जांच कर सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

आपको बता दें कि यह बैठक 10-15 साल पुराने गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने और स्मॉग गन के अनिवार्य उपयोग की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी. बैठक में बताया गया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में 15 साल पुराने 2,411 वाहनों को जब्त किया गया है.