हरियाणा सरकार का चौकीदारों को तोहफा, सैलरी में हुई बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार का चौकीदारों को तोहफा, सैलरी में हुई बढ़ोतरी

देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इनमें से ही एक राज्य है हरियाणा. ठीक चुनावों से पहले हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने चौकीदारों को एक मनोहर तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की है.

4 हजार बढ़ाई गई सैलरी

जानकारी के अनुसार चौकीदारों के मानेदय में चार हजार रूपए की बढ़ोतरी की गई है. यानी जहां पहले उन्हें सात हजार रुपये मानदेय मिलता था. तो वहीं, अब उन्हें 11 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. वहीं, चौकीदारों को 1 नवंबर 2023 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा.

पांच साल बाद मिलेगा नया साइकिल

मानदेय बढ़ाने के साथ ही चौकीदारों को अब 4 हजार प्रति वर्ष यूनिफॉर्म अलाउंस भी मिलेगा. यूनिफॉर्म अलाउंस के साथ चौकीदारों को बाई-साइकल अलाउंसल भी दिया जाएगा. उन्हें 3500 प्रति तीन वर्ष पर बाई- साइकल अलाउंस मिलेगा. पहले चौकीदारों को पूरे जीवनकाल में एक बार साइकिल मिलती थी, जबकि अब हर पांच साल बाद नई साइकिल मिलेगी. लाठी व बैटरी के लिए हर साल 1000 रुपये दिए जाएंगे. मृत्यु पंजीकरण के बदले में 300 रुपये की जगह 400 रुपये महीना दिए जाएंगे.