हरियाणा के कर्मचारियों को भी मिलेगा OPS का लाभ, वित्त विभाग ने ड्राफ्ट मंजूरी के लिए भेजा CMO

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। हरियाणा सरकार भी केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का लाभ देने की तैयारी कर चुकी है। जिसके बाबत राज्य के वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव के लिए एक ड्राफ्ट तैयार करके मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में भेज दिया है जिस पर केवल अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुहर लगनी बाकी है।

आपको बता दें कि प्रदेश में 21 दिसंबर 2005 से पहले विज्ञापित भर्तियों में चयनित कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का लाभ मिलेगा। हालांकि इन कर्मचारियों की नियुक्ति विभागों में 2006 के बाद हुई है।