हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर ने की PC, कहा- महिला सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा

हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है और ग्राम पहरी की शुरूआत की गई है। हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गुरुग्राम में कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ मिलकर वूमेन सेफ्टी, नशा और अन्य सुरक्षा पर काम किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि, पुलिस और जनता के बीच बेहतक तालमेल स्थापित करने के लिए थाने में शिकायत लेकर आने वाले व्यक्ति की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और संबंधित पुलिस अधिकारी शिकायतकार्ता को एक रसीद भी देगा और उससे फीडबैक भी लिया जाएगा।