Haryana DateSheet: पांचवी से आठवीं की 15 मार्च और नौवीं और 11 के Exam 17 मार्च से होंगे शुरु…गाइडलाइन भी हुई जारी…

साल 2021 से 22 की स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं का दौर शुरु हो गया है। कक्षा  पांचवी से आठवीं तक की परीक्षाएं 15 मार्च और कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरु होगी। वहीं बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरु होनी है।


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा (एससीईआरटी) की ओर से कक्षा पांचवीं से आठवीं तक की व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। जबकि कक्षा पहली से चौथी तक की परीक्षाएं स्कूलों ने अपने शेड्यूल के हिसाब से लेनी शुरू कर दी हैं।  वहीं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी और स्कूल भी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। हरियाणा बोर्ड से संबंधित राजकीय और निजी मिलाकर कुल 900 स्कूल हैं, जहां डेढ़ लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। 

परीक्षा केंद्र परिसर में सभी को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा। छात्रों को अपने हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति है, लेकिन केवल ट्रांसपेरेंट बोतल में। छात्रों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर ले जाना होगा।