Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, सामने आए 5,746 नए मामले

हरियाणा में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी रहा. राज्य में मंगलवार को 5,746 नये मामले सामने आए, जबकि तीन और मरीजों की मौत हो गई. हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई.

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक, अंबाला, सिरसा और यमुनानगर जिलों में, प्रत्येक में एक-एक संक्रमित की मौत हो जाने के साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,080 पर पहुंच गई. महामारी से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम जिले में संक्रमण के 2,385, जबकि फरीदाबाद में 1,105, करनाल में 349, सोनीपत में 184, पंचकूला में 441 और अंबाला में 385 नये मामले सामने आए हैं।

राज्य में कोविड के कुल उपाचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 26,813 है. राज्य में पिछले एक हफ्ते से कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं. हरियाणा में पॉजिटिविटी 13.89 बना हुआ है. हरियाणा सरकार ने अपने बयान में बताया है कि राज्य में बीते दिन 51,557 टेस्ट किए गए.