Haryana Corona Update: हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 325 नए केस आए सामने…

corona virus update

हरियाणा में कोरोना केस का आंकड़ा दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। 26 फरवरी को कोरोना के 325 केस आए। ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में 24542 सैंपल लिए गए। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 2195 ही रह गए है। होम आइसोलेशन में 2033 व्यक्ति हैं। अब तक 981084 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं। जबकि 968311 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 1.08 प्रतिशत तक आ गया। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10555 तक पहुंच गई है।

8 जिलों के अस्पतालों में नहीं कोई मरीज

प्रदेश के 22 जिलों के 8 अस्पतालों में कोई मरीज नहीं है। भिवानी,चरखी दादरी, जींद, महेंद्रगढ़, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत के अस्पतालों में अब कोई मरीज आईसीयू में दाखिल नहीं है। 26 फरवरी को प्रदेश में बूस्टर डोज 1613 लोगों ने ही ली। गुरुग्राम, पंचकूला, सिरसा और पलवल में एक-एक मौत हुई है।