Haryana Corona Update : प्रदेश में थमे Covid-19 के मामले, रेवाड़ी में सिर्फ 7 मामले एक्टिव,

corona virus

हरियाणा के रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है। जिले में अब सिर्फ कोरोना के 7 मामले एक्टिव हैं। इनमें भी कोई संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी वैक्सीनेशन नहीं बढ़ पा रहा है। बुधवार को भी पूरे दिन में सिर्फ 332 डोज ही लगाई जा सकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को जिले में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला है। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार 589 और ठीक होने वालों की संख्या 24 हजार 321 है। इनमें बुधवार को ठीक हुए 3 संक्रमित भी शामिल है। साथ ही जिले में अभी तक 261 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव 7 कोरोना पॉजिटिव में कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। इनमें 2 को छोड़कर बाकी में कोई लक्षण भी नहीं है। जिले में पॉजिटिविटी दर 4.5%, रिकवरी दर 98.91% और कोरोना से मृत्यु की दर 1.06% है। जिले में अभी तक वैक्सीन की 14 लाख 97 हजार 547 डोज लगाई जा चुकी है।

वयस्क आबादी में अभी भी 6% आबादी को दूसरी डोज लगनी बाकी है। चिंता की बात यह है कि पहली डोज के मामले में उत्साह दिखाने वाले किशोर दूसरी डोज के मामले में रूची नहीं ले रहे। अभी तक सिर्फ 38% ने ही दूसरी डोज ली है। वैक्सीनेशन में 60 प्लस के बुजुर्ग सबसे आगे है। पहली डोज के मामले में 100 फीसदी का आंकड़ा पूरा कर चुके बुजुर्ग दूसरी डोज के मामले में 2 कदम पीछे है। साथ ही बूस्टर डोज के मामले में भी सबसे आगे है।