Haryana Corona Update: प्रदेश में 2,176 नए मामले, जानें किस जिले में कितने मामले और क्या हैं नई पाबंदियां

हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, राज्य में 6 हजार 36 सक्रिय मरीज हो गए हैं। वहीं बुधवार को 2 हजार 176 नए मामले मिले हैं।

हरियाणा के किस जिले मे कितने मामले

गुरुग्राम में 1 हजार 178 मामले

फरीदाबाद में 259 मामले

हिसार में 36 मामले

सोनीपत में 131 मामले

करनाल में 75 मामले

पानीपत में 20 मामले

पंचकूला में 171 मामले

अंबाला में 124 मामले

सिरसा में 5 मामले

रोहतक में 24 मामले

यमुनानगर में भी 24 मामले

भिवाने में 5 मामले

कुरुक्षेत्र में 29 मामले

महेंद्रगढ़ में 4 मामले

जींद में 10 मामले

रेवाड़ी में 15 मामले

झज्जर में 32 मामले

फतेहाबाद में 8 मामले

कैथल में 10 मामले

पलवल में 7 मामले

चरखी दादरी में 2 मामले

नूंह में 7 मामले

प्रदेश में लागू है पाबंदी

बता दें प्रदेश में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज होने के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य में कई तरह की पाबंदियां भी लागू कर दी है। बता दें नई पाबंदियो के तहत प्रदेश में नई पाबंदियों के अंतर्गत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीज़ो पर पाबंदी रहेगी और मार्केट शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे वहीं इस बीच आवश्यक सेवाएं लागू रहेगी और प्रदेश में सभी सिनेमा हॉल, मॉल स्वीमिंग पूल,स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क रहेंगे बंद लेकिन सभी सरकारी कार्यलय, बार एंड रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे और इसी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीन की दोनों डोज न लगवाने वालों के आन-जाने पर प्रतिबंध रहेगा और ट्रक-ऑटो,रिक्शा, टैक्सी चलाने की अनुमति सिर्फ उन्हीं लोगों को होगी जिन्होनें वैक्सीनेशन करवा रखा होगा।