हरियाणा: CM मनोहर लाल ने दी छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना की लागू

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छोटे व्यापारियों और कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे छोटे व्यापारियों और कारोबारियों के लिए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना लागू की है। इस योजना के तहत डेढ़ करोड़ रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों को कवर करेगी।

बीते 16 मार्च (बृहस्पतिवार) को मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना का शुभारंभ करते हुए बताया कि इस योजना से जिन छोटे व्यापारियों की सालाना टर्नओवर 20 लाख रुपये है, उन्हें जीएसटी पंजीकरण के लिए मुफ्त में सरकार द्वारा एंपेनल्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मुहैया करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना 1 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना 1 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत आगजनी, बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों को होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। योजना के अंतर्गत उन व्यापारियों को लाभ दिया जाएगा, जो 31 मार्च या पंजीकरण की तिथि को या बाद की तिथि को राज्य या केंद्रीय क्षेत्राधिकार में जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत पंजीकृत पात्र करदाता हैं।