Haryana CM का Delhi दौरा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

हरियाणा सीएम मनोहर लाल आज दिल्ली दौरे पर थे और इस दौरान उन्होनें केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन व श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मुलाकात की।

मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के श्रमिकों को नागरिक अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की दिशा में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बीच MOU होगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा में श्रमिकों की सामान्य सेवाओं-सुविधाओं, श्रमिक कल्याण योजनाओं के सही रूप में कार्यान्वयन के संदर्भ में हरियाणा सरकार की प्रशंसा की।

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में श्रमिकों को पर्याप्त चिकित्सा सेवा-सुविधाओं के लाभ देने की दिशा में ESI अस्पताल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बैठक में गुरुग्राम में स्थापित होने वाले 500 बेड क्षमता के ESI अस्पताल परियोजना के अतिरिक्त प्रदेश में स्थापित होने वाले अन्य 5 ESI अस्पतालों, नर्सिंग महाविद्यालय व ESI डिस्पेंसरियों के संदर्भ में गहन विचार-विमर्श हुआ।