Haryana: मृत लोगों के नाम पर बुढापा पेंशन का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल

हरियाणा में मृत व्यक्तियों के नाम पर बुढ़ापा पेंशन के रूप में करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच हाईकोर्ट ने अब सीबीआई (CBI) को सौंप दी है। बता दें कि, इस संदर्भ में कुरुक्षेत्र के राकेश बैंस ने 2017 में इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक याचिक दायर की थी।

वहीं, सरकार द्वारा सिर्फ कुरुक्षेत्र में ही एफआईआर दर्ज किए जाने पर हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि, जब सरकार ने माना है कि राज्य में ऐसे 14 हजार के करीब मामले सामने आए है जहां मृत लोगों के नाम पेंशन जारी की जा रही थी तो क्यों इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं हुई।