Haryana : ये है बड़े कमाल की भैंस! इतना दूध दिया कि ट्रैक्टर ही जीत लिया

Haryana : ये है बड़े कमाल की भैंस! इतना दूध दिया कि ट्रैक्टर ही जीत लिया

Haryana : ऐसे ही नहीं कहा जाता कि दूध दही का खाना देशा में देश हरियाणा. हरियाणा के पहलवानों ने पहलवानी के दम पर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. वहीं अब हरियाणा की भैंसे भी अपने अजब-गजब प्रदर्शन से दुनियाभर में हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं.

पंजाब में पशु मेले में जीता ट्रैक्टर

दरअसल पंजाब के धनौला में तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा दूध निकालने का कॉम्पिटीशन हुआ था. इसमें हरियाणा के हिसार की एक भैंस ने बाजी मार ली. भैंस के मालिक ने बताया कि उनकी भैंस ने इस प्रतियोगिता में 22 किलो 300 ग्राम दूध दिया था. भैंस ने सबसे ज्यादा दूध देकर इनाम में एक ट्रैक्टर जीता है. कॉम्पिटीशन में विजेता बनने के बाद गांव वालों ने भैंस का ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया है.

मुर्रा नस्ल की है भैंस

चिकनवास निवासी पशुपालक अमित ढांडा ने बताया कि पंजाब के धनौला में तीन दिवसीय पशु मेला आयोजित किया गया. इसमें वह अपनी मुर्रा नस्ल की भैंस लेकर पहुंचे. वहां हजारों की संख्या में पशु पालक अपने पशु लेकर पहुंचे थे. इस पशु मेले में सर्वाधिक दूध निकालने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. उनकी मुर्रा नस्ल की भैंस ने 22 किलो तीन सौ ग्राम दूध देकर पहला स्थान प्राप्त किया.