हरियाणा: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, अनिल विज नहीं होंगे शामिल

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के बाद विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत की जाएगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज यानि सोमवार सुबह 11 बजे विधानसभा को संबोधित करते हुए अपना अभिभाषण देंगे। परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, खराब फसलों के मुआवजे जैसे दर्जन भर मुद्दे सदन में गूंजने की संभावना है।

गृहमंत्री अनिल विज नहीं होंगे शामिल

राज्य के गृहमंत्री अनिल विज पहली बार इस बजट सत्र में नहीं होंगे शामिल। बता दें किगृहमंत्री अनिल विज के सिर पर पुरानी चोट के कारण एक गांठ बन गई थी जिसके बाद अब दर्द होने के कारण ऑपरेशन किया गया है जिस कारण डॉक्टरों द्वारा दी गई आराम करने की सलाह की वजह से वह विधानसभा बजट सत्र के पहले चरण में शामिल नहीं होंगे लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह बजट सत्र के दूसरे चरण में उपस्थित रहेंगे। बता दें कि विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण 17 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा।