Haryana Breaking News: पेपर लीक मामले में STF को बड़ी सफलता, STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश
STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

आरोपी अब तक हजारों परीक्षार्थियों का फर्जी तरीके से पेपर पास करवाकर उन्हें नौकरी दिला चुका है। गिरफ्तार आरोपी रोबिन निवासी गांव शामड़ीगोहाना फिलहाल दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। 

हरियाणा के पेपर लीक मामले में STF को बड़ी सफलता हत्ते लगी है। पेपर लीक के मामले का खुलासा होने के बाद से फरार एक लाख का इनामी बदमाश STF के हत्थे चढ़ गया है।  आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी मुख्य रैकेट का सरगना है। खुलासा हुआ है कि आरोपी अभी तक कई परीक्षार्थियों का फर्जी तरीके से पेपर पास करवाकर उन्हें नौकरी दिलवा चुका है। आपको बतां दे कि गिरफ्तार आरोपी रोबिन शामड़ी गांव का निवासी है और फिलहान वह दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है । 

2012-13 से गिरोह सक्रिय है

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी के गिरोह का जाल  हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैला हुआ है। वहीं गिरोह में सरकारी नौकरी के लिए पेपर सॉल्व करवाए जाते थे।इस जानकारी के साथ-साथ यह भी पता चला है कि यह रैकेट साल 2012-13 से सक्रिय है, जो कि फर्जी तरीके से प्रतिभागियों के पेपर सॉल्व करवाता था। केंद्र सरकार और दूसरे राज्यों की ओर से आयोजित सरकारी नौकरी की ऑन लाइन परीक्षाओं में धांधली की जाती थी। आपको बता दें कि यह गिरोह ट्रस्ट बनाकर कॉलेज और स्कूलों की कंप्यूटर लैब किराये पर लेते थे, और आरोपी का एक लैब सोनीपत में भी स्थित है। आरोपी को STF की ओर से आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, और वहां आरोपी को रिमांड पर लेने का प्रयास भी किया जाएगा।