Haryana: विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले पर Anil Vij ने लिया एक्शन

File Photo
File Photo

हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर अलग-अलग जिलों में ठगी करने के कई मामले सामने आए है। जिसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज एक्शन मोड में है। गृहमंत्री ने इन मामलों में SIT का गठन किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

बता दें कि, हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर कई जिलों में लोगों से लाखो रुपए की ठगी हुई है जिस पर हरियाणा सरकार द्वारा सख्त एक्शन लिया गया है। अनिल विज ने मामले में एसआईटी गठित की ताकि प्रदेशवासियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीं, गृहमंत्री विज ने बताया कि, मामले में कार्रवाई करते हुए एसआईटी की टीम ने 500 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने एक बार फिर से अंबाला के IG को निर्देश दिए है जो बाकी नए मामले आए है उन पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही प्रदेश सरकार इसके खिलाफ कानून बनाने पर भी विचार कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि. प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि, ठगी करने के मामलों पर तुरंत कार्रवाई हो औऱ जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।