लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, सरकार को समर्थन देने वाले 4 विधायकों ने बदला पाला

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, सरकार को समर्थन देने वाले 4 विधायकों ने बदला पाला

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर दल का नेताचुनाव प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है। इसी बीच प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। नायब सैनी सरकार को समर्थन देने वाले चार निर्दलीय विधायकोंने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन दे दिया है।

कांग्रेस की आज 4 बजे प्रेस वार्ता

पूंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपालगोंदर, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे। इसी के लेकर शाम 4:00 बजे रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान प्रेसवार्ता करेंगे। बता दें कि जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की थी, लेकिन मंत्रिमंडल में बीजेपी ने किसी भी निर्दलीय विधायक को जगह नहीं थी।