Haryana: सीएम मनोहर लाल का बड़ा फैसला, 18 से 59 वर्ष के लोगों को लगेगी मुफ्त बूस्टर डोज…

Haryana सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया , प्रदेश के 18 से 59 वर्ष के युवा वर्ग के नागरिकों को मुफ्त बूस्टर डोज़ लगाने का एलान किया है।

हरियाणा सरकार ने बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस योजना में 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसे हरियाणा सरकार ही सहेगी और बूस्टर डोज़ लगाने का अभियान जल्द ही शुरु होने होगा।

बता दें कि हरियाणा में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली और करीब एक करोड़ 88 लाख को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है, वहीं अब तक करीब 3 लाख 71 हजार 700 लोगों को बूस्टर डोज़ लगाई जा चुकी है।

इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है, रविवार को हरियाणा में कोरोना के 417 नए मामले सामने आए तो एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर1757 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 1729 मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है।