Haryana : सिरसा में होमगार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़पे 70 हजार रुपए…

हरियाणा के सिरसा में होमगार्ड लगवाने के नाम पर 70 हजार रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने गृहमंत्री अनिल विज के आदेशों पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें सतनाम सिंह व कुलदीप सिंह निवासी गांव कुताबढ़ और बलबीर सिंह निवासी ऐलनाबाद वार्ड नंबर 6 शामिल हैं।

पुलिस को दी शिकायत में मंगल सिंह निवासी गांव कुत्ताबढ़ ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसे सतनाम सिंह ने कहा कि वह होमगार्ड लग गया है और उसे लगवाने का लालच दिया कि होमागर्ड लगने के लिए तुझे 1.50 लाख रुपए देने हैं, जिसमें से 70 हजार पहले और बाकी ड्यूटी जॉइन करने के बाद। ऐलनाबाद निवासी बलबीर ने ही उसे लगवाया है और वह तेरे लिए भी बात कर लेगा।

इसके बाद मंगल ने अपने मामा से बात करके पूरी बात बताई। मामा ने कहा कि डेढ़ लाख में नौकरी मिलती है तो हां कर दे। उसने अपने मामा से पैसे लेकर उन्हें दे दिए और जल्द से जल्द नौकरी दिलाने की बात कही। दोनों पैसे लेकर चले गए। कई दिनों तक वह तीनों के पास चक्कर काटता रहा, लेकिन वे उसे टरकाते रहे।

कभी कोरोना का बहाना तो कभी कुछ। जब उसने सख्ती से पैसे वापस मांगे तो उसने कहा कि जो करना है कर ले, पैसे नहीं मिलेंगे। इस बाबत गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन वहां भी उसे कोई न्याय नहीं मिला, जिसके बाद उसने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत दी। जिस पर उन्होंने पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए। पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।