Haryana : राज्य में नहीं कोई ओमिक्रॉन का मामला, कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयार : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, फोटो-Google

एक और जहां देश में ओमिक्रॉन के मामले रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हरियाणा में ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया, इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है, और इसी के साथ अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ओमिक्रॉन के प्रसार और कोरोना मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार हैं ।

जाने Omicron के कहां कितने मामले…

देश में अभी तक ओमिक्रॉन के कुल 213 मामले पाए जा चुके हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी जिसमें सबसे ऊपर है, राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 57 मामले पाए जा चुके हैं, तो महानगरी महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 54 मामले सामने आ चुके हैं। इसी के साथ तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 24 मामले सामने आए हैं तो कर्नाटक में 19 और राजस्थान में 18 मामले सामने आ चुके हैं। बतां दे कि केरल में ओमिक्रॉन के 15 मामले तो गुजरात में 14 मामले पाए जा चुके हैं। वहीं जम्मू कश्मीर में 3 और उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में 2-2 मामले पाए जा चुके हैं। और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख और तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के 1-1 मामले देखने को मिल चुके हैं।