Haryana: प्रोफेसर के शरीर पर लाल दाने, घर में ही किया गया आइसोलेट…

हरियाणा के सोनीपत में एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के शरीर पर लाल दाने मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मानकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से संदिग्ध मरीज के चार सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजे गए हैं।


एक दिन भर्ती करने के बाद चिकित्सकों ने प्रोफेसर को फ्लैट में आइसोलेट कर दिया है। उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिन्नी लांबा ने बताया कि केरल के रहने वाले प्रोफेसर 16 जुलाई को तीन माह बाद हवाई यात्रा कर सोनीपत पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि विवि के प्रोफेसर को अपने शरीर पर लाल दाने दिखाई पड़े। इसके बाद वह मंगलवार को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिजिशियन डॉ. शैलेंद्र राणा के पास स्वास्थ्य की जांच कराई तो उन्होंने मंकीपॉक्स का संदिग्ध मानकर अस्पताल में भर्ती कर लिया।