Haryana: परीक्षा में शामिल हुए 30 अधिकारी, 13 अधिकारी हुए फेल…

हरियाणा सरकार के 13 अफसर नागरिक, आपराधिक, राजस्व कानून और वित्तीय नियमों की परीक्षा में फेल हो गए हैं। सहायक आयुक्त और अतिरिक्त सहायक आयुक्त स्तर के इन अफसरों को अब मजिस्ट्रेट की शक्तियां नहीं मिल पाएंगी। चार से आठ अप्रैल 2022 के बीच हुई परीक्षा में कुल 30 अधिकारी शामिल हुए थे।

बता दें कि 30 जून को केंद्रीय परीक्षा समिति के परिणाम घोषित करने के बाद कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। विभागीय परीक्षा में पहली बार फेल होने वालों को दूसरा-तीसरा मौका भी मिलता है। इनमें भी फेल होने वालों की पदोन्नति रुक जाती है।