Haryana : नेवी जवान से की 7 लाख की ठगी, मोबाइल टावर लगवाने का दिया झांसा

हरियाणा के रेवाड़ी में नेवी के एक जवान के साथ शातिर बदमाशों ने 7 लाख रुपए की ठगी कर दी। ठगी खाली प्लॉट में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देने की बात कह कर की गई। एक माह के भीतर ही अलग-अलग खातों में उससे 7 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। ना तो मोबाइल टावर लगा और ना ही पैसे वापस मिले। नेवी के जवान की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव लिसान निवासी अविनाश कुमार नेवी में कार्यरत है। सितंबर माह में उसके पास ब्रॉडबैंड लगवाने के लिए फोन आया। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। शातिर ठगों ने उनके खाली प्लॉट में एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर लगवाने के साथ ही एडवांस में मोटी रकम और परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देने की बात की गई। बातों का सिलसिला बढ़ता चला गया और नेवी का जवान शातिर ठगों के जाल में फंस गया।

गिरोह से जुड़ी एक महिला से लेकर कई बड़े अधिकारी बनकर उससे बात करते रहे। साथ ही सितंबर से अक्टूबर माह के बीच में अपने खातों में 6 लाख 99 हजार 412 रुपए जमा करा लिए। इसके बाद भी अन्य तरह के चार्ज बताकर शातिर ठग उससे पैसे मांगने लगे तो उसके शक हो गया। उसने अपने स्तर पर इसकी जांच पड़ताल करते हुए एयरटेल कंपनी में बात की तो फर्जीवाड़े का पता चल गया। उसने शिकायत करने से पहले जिन नंबरों से उसकी रूटीन में बाते हो रही थी उन पर कॉल कर अपने पैसे वापस मांगे।

एक-दो दिन तक तो उसे टरकाया गया और फिर फोन ही स्वीच ऑफ कर दिया। उसके बाद अविनाश कुमार ने खोल थाना में शिकायत दी। खोल थाना पुलिस ने शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उन नंबरों की तलाश कर रही है, जिससे नेवी के जवान से बात कर ठगी की गई। कुछ नंबरों की डिटेल पुलिस ने निकलवा भी ली। अब उन्हीं नंबरों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।