Haryana: नूंह में खनन माफिया ने किया पुलिस पर हमला, घटना में अधिकारी घायल, मामला दर्ज

हरियाणा की सीमा से सटे क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर हमला किया गया है और इस हमले में एक जवान को चोट लगी है। अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया।

ये पूरा मामला बडेड गांव के समीप पहाड़ का है। पुलिस ने इस संबंध में छह नामजद के अलावा पोपलेंड मालिक और एजेंट के साथ – साथ 40 – 50 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान पहाड़ से तीन पोपलेंड मशीनों को भी कब्जे में लिया है। इसके अलावा कुछ विस्फोटक सामग्री के सैंपल भी लिए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने साफ शब्दों में कहा है कि इलाके में अवैध खनन किसी सूरत में भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने पुलिस पार्टी पर पथराव किया है। उन लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। एडिशनल एसपी नूंह ने कहा कि मेवात पुलिस अवैध खनन व ओवरलोडिंग को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।