Haryana: अमित शाह ने सूरजकुंड में आयोजित चिंतन शिविर में मनोहर सरकार को दी बधाई, देखें वायरल वीडियो

गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सूरजकुंड में आयोजित सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में बोले कानून-व्यवस्था की परिस्थिति का विषय जब राज्य का जिम्मा है उस वक्त सीमा रहित अपराधों का मुकाबला करने के लिए तभी हम सफल हो सकते हैं,जब सभी राज्य मिल कर इस पर चिंतन करें और रणनीति बनाएं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने 2024 तक हर राज्य में एनआईए शाखाएं स्थापित करने का फैसला किया है। 

खबर हरियाणा के फरीदाबाद से हैं जहां भारतीय जनता पार्टी के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी ने जन उत्थान रैली का आयोजन किया गया, वहीं रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल की खूब तारीफें भी की और कहा कि पिछले आठ साल में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा को बदल दिया है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के लिए 4 नई परियोजनाओं की शुरुआत भी की, जिसमें हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है। वहीं सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री का भी उद्घाटन हुआ है।


इसी के साथ अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है ।