Haryana: प्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना कम होने पर लिया जाएगा फैसला…

School

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने एक बार फिर से जनजीवन प्रभावित किया है। शिक्षण संस्थानों पर भी इसका असर पड़ा है। हरियाणा में 26 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश थे, अब शिक्षामंत्री ने कहा है कि फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि फिलहाल हरियाणा में स्कूल खोलने की योजना नहीं है। परिस्थितियां ठीक रही तभी स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 33 फीसदी कैपेसिटी के साथ स्कूल अलग-अलग दिनों में खोलने की प्लानिंग है। लेकिन यह फिलहाल के लिए नहीं है। कोरोना के बढ़ते मामले कम होने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी तक स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश थे। शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद ये स्पष्ट है कि 26 जनवरी के बाद भी स्कूल नहीं खुलेंगे और आगामी आदेशों तक ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी।

कई जगह स्कूल खोलने की हो रही मांग

एक ओर जहां सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हुए हैं वहीं दूसरी ओर कुछ अभिभावक और स्कूल संचालक स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों हरियाणा में जगह-जगह स्कूल खोलने की मांगों को लेकर लोग इकट्ठा भी हुए।