Haryana: अनिल विज के साथ बैठक के बाद मान गए सभी किसान नहीं करेंगे 24 को GT Road जाम…

अंबाला में मोहड़ा मंडी के पास किसानों द्वारा 24 नवंबर को किए जाने वाले नेशनल हाईवे जाम के कार्यक्रम को किसानों ने स्थगित कर दिया है। बुधवार को भाकियू के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। इस दौरान किसान पदाधिकारियों ने अपनी सभी मांगों को गृह मंत्री के समक्ष रखा। इन सभी मांगों पर गृह मंत्री ने सहमति दी। इसके बाद किसानों ने गृह मंत्री के सामने ही अपने जीटी रोड जाम करने के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया। 

भाकियू प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह एक बार फिर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि किसानों की मांग थी कि जितने भी केस किसानों पर दर्ज हैं, वह सरकार रद्द करेगी। साथ ही पूर्व में दर्ज 32 केस भी वापस होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो किसानों द्वारा जीटी रोड जाम करते हुए विरोध किया जाएगा। परंतु सहमति बनने के बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है।