Harjot Singh Bains ने पंजाब के स्कूलों को लेकर किया बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूल CCTV कैमरे से होंगे सुरक्षित

पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में मान सरकार लगातार प्रयासरत है। बताए आपको सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाने के लिए पंजाब सरकार आए दिन बड़े ऐलान कर रही है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 15584 स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षित होने को लेकर ट्वीट किया।

बताए उन्होंने कहा कि 15584 स्कूल यानी पंजाब के 80% स्कूल सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षित होंगे और इसके लिए 26.40 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बता दें पंजाब सरकार ने 21 जनवरी 2023 को स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों को नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपग्रेड करने की बात कही गई थी।