हरियाणा: अनुसूचित जाती समुदाय के कर्मचारियों को प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण- CM मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरु रविदास की 646वीं जयंती पर जींद जिले के नरवाना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे यहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार में कार्य कर रहे अनुसूचित जाति समुदाय के कर्मचारियों को नौकरी में प्रमोशन के लिए आरक्षण मिलेगा इसके लिए ऐसे सभी लोगों की पहचान कर तीन महीने के भीतर आरक्षण निर्धारित कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साथ ही यह भी कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मुफ्त में कराई जाएगी। ताकि युवा नौकरियों में आगे बढ़ सके। अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को व्यवसाय करने के लिए ऋण लेने पर ब्याज में अब 20% से अधिक छूट भी मिलेगी अभी तक ऐसे परिवारों को इसके लिए 10 प्रतिशत की छूट दी जाती थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फतेहाबाद जिले के रसूलपुर गांव में बनने वाला एक मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाएगा।