बिजली मंत्री हरभजन सिंह ETO का एलान, शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे PSPCL दफ्तर

पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने राज्य में आई बाढ़ के कारण बिजली प्रभावित इलाकों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई जल्दी से जल्दी बहाल करने के लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने अपने सभी स्टोर कार्यालयों को इस शनिवार और रविवार को खुला रखने का फ़ैसला किया है।

यह जानकारी देते हुये बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने बताया कि यह फ़ैसला बिजली खपतकारों को निर्विघ्न बिजली मुहैया कराने के लिए स्टोरों में से ज़रूरत पड़ने पर बिजली का समान जैसे ट्रांसफार्मर, पोल और केबल आदि मुहैया करवाने के लिए किया गया है।

बिजली मंत्री ने आगे कहा कि, पावरकॉम के अधीन राजपुरा, पातड़ां, रोपड़, खन्ना और कपूरथला में स्टोरों की मॉनिटरइंग और सप्लाई यकीनी बनाने के लिए सीनियर ऐक्सियन स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक निगरानी इंजीनियर की ड्यूटी मोहाली, रोपड़ और खन्ना आऊटलैट स्टोरों में आने वाले और जाने वाले समान के वितरण दफ्तरों और स्टोरज़ दफ्तरों के साथ तालमेल बना कर समान की सप्लाई को बहाल करने के लिए लगाई गई है।

बिजली मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पानी का स्तर कम होता है, बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई तुरंत बहाल कर दी जाएगी। इसके अलावा एम. ई. मीटरिंग लेबस वेरका, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, होशियारपुर, गौराया, मंडी गोबिन्दगढ़, लुधियाना, संगरूर, पटियाला, रोपड़, मोगा, बठिंडा और मुक्तसर भी इस शनिवार और रविवार को खुली रहेंगी।

बिजली मंत्री ने पंजाब के बिजली खपतकारों को भरोसा दिलाया है कि बाढ़ वाले जिन इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है, वहां तुरंत बहाल करने के लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से हर संभव यत्न किये जा रहे हैं।