हरियाणा में बढ़ रहे H3N2 एन्फ्लुएंजा वायरस के मामले, केंद्र ने राज्यों से मांगी रिर्पोट

हरियाणा में बढ़ रहे H3N2 एन्फ्लुएंजा वायरस के मामले, केंद्र ने राज्यों से मांगी रिर्पोट

H3N2 एन्फ्लुएंजा वायरस के मामले हरियाणा में बढ़ रहे है। अब नौ जिलों से 17 मामले सामने आ गए है। वहीं, इनमे से 14 मामले ठीक हो गए है। वहीं, केंद्र सरकार ने इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों से रिर्पोट मांगी है।


बता दें कि, राज्य के नौ जिलों से अब तक H3N2 एन्फ्लुएंजा के मामले सामने आ चुके है। जिनमे पंचूकला, सोनीपत, फतेहाबाद, फरीदाबाद, अंबाला, जींद, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी 1-1 मरीज और रोहतक में 3 मामले सामने आए है।


वहीं, जानकारी के मुताबिक राज्य में अभी H3N2 एन्फ्लुएंजा की जांच कम हो रही है लेकिन जब जांच बढ़ेगी तो मामले भी बढ़ने की आशंका है। बता दें कि, एन3एच2 से प्रदेश के जींद के जुलाना से 1 व्यक्ति की मौत की जानकारी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, मृतक पहले से कैंसर से पीड़ित था।

Share It

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn
Share on whatsapp
WhatsApp