हरियाणा के इस जिले से मिला H3N2 इन्फ्लुएंजा का मरीज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

प्रदेश के फतेहाबाद जिले के सिंथला गांव से H3N2 इन्फ्लुएंजा का पहला केस सामने आया है। जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को होम आइसोलेट कर दिया है। बता दें कि, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से युवक के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई थी।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि, इस इन्फ्लुएंजा फ्लू को लेकर पहले से जो गाइडलाइंस अपनाई जा रही है उसको ही फोलो किया जा रहा है। अभी इसके लिए मुख्यालय की तरफ से कोई नई गाइंडलाइंस सामने नहीं आई है। अभी इस वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए अलग से कोई वार्ड भी नहीं बनाए है।

ये सावधानियां बरते

मास्क लगाकर रखें

भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें

ठंडा पानी, आइसक्रीम आदि को भी दरकिनार करें

हाथों को बार-बार साफ पानी से धोएं

ठंडी खाद्य सामग्री का सेवन न करें

H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस पर विशेषज्ञों का कहना है कि, आप घर खुद डॉक्टर ना बने खांसी, झुकाम या बुखार होने पर तुरंत नजदीक अस्पताल में जांच करवाए। डॉक्टर की सलाह पर ही दवाइयों का सेवन करें।