विदेशी मूल के लोगों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का गुरुग्राम पुलिस ने किया भंडाफोड़

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग विदेश मूल के लोगों को क्सटमर सर्विस के नाम पर ठगते थे। गुरुग्राम पुलिस ने सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 2 क्रिप्टोकरंसी हार्डवेयर वॉलेट, एक स्क्रिप्ट और 5 लैपटॉप बरामद किए है। आपको बता दें कि अब पुलिस इनकी हिस्ट्री खंगालने में लग गई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 67 में अंसल एपीआई एसेंसिया में कस्टमर स्पोर्ट सर्विस देने और फर्जी रिफंड देने के नाम पर लोगो के साथ धोखाधड़ी हो रही है जिस पर एक्शन लेते हुए साइबर थाना दक्षिण की टीम ने रेड करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।