Gurugram साइबर क्राइम यूनिट को मिली बड़ी सफलता, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम साइबर क्राइम यूनिट ने साइबर क्राइम के मास्टर माइंड सहित चार युवको को गिरफ्तार किया है। मामले में खास बात यह है कि एक आरोपी नाबालिग है। इतना ही नही मास्टरमाइंड अब तक चार सौ से ज्यादा युवाओं को साइबर फ्रॉड की ट्रेनिग दे चुका है।

गुरु के नाम से मशहूर योगेश मीणा बाबई जिला बूंदी राजस्थान का रहने वाला है। डीसीपी साउथ सिदार्थ जैन के मुताबिक योगेश मीणा अपने आसपास के गांव के लोगों को निवेश के नाम पर ठगी करने के लिए ट्रेनिंग देता था। साथ ही टेलीग्राम, मैसेंजर व अन्य सोशल मीडिया ऐप द्वारा साईबर अपराध करने के तरीके सिखाता था।