Gujarat Bus Accident: सड़क हादसे में 9 की मौत, 32 घायल, Navsari में हुई बस और कार की जोरदार टक्कर

गुजरात के नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शनिवार सुबह एक कार और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यहां शनिवार सुबह-सुबह बस और एसयूवी कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है । बताया जा रहा है कि इनमें भी कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। इसकी वजह से गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी।

वही आपको बताए नवसारी जिला पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को नवसारी के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि अन्य कई लोगों का इलाज वलसाड में चल रहा है।